करवा चौथ पर लाल आउटफिट: इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
By: Sapna Srivastava
Img: Instagram
अदिति राव हैदरी
ने लाल साड़ी के साथ सिंपल और ग्रेसफुल लुक अपनाया।
अनन्या पांडे
का मॉडर्न रेड साड़ी लुक ग्लैमरस और यंगस्टाइलिश है।
सुहाना खान
की लाल साड़ी में ट्रेडिशनल yet स्टाइलिश स्टाइल खास है।
करिश्मा कपूर
ने लाल एथनिक सूट के साथ क्लासिक लुक बनाया।
तृप्ति डिमरी
का रेड आउटफिट स्लीवलेस ब्लाउज और लाइट मेकअप के साथ सुंदर लग रहा है।
सोनम कपूर
ने रेड साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी और ओपन हेयर्स से रॉयल लुक तैयार किया।
करीना कपूर
का लाल लहंगा और न्यूड मेकअप का कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक है।
शिल्पा शेट्टी
ने रेड साड़ी में ट्रेडिशनल और ग्लैमरस स्टाइल को बैलेंस किया।
तबू
का रेड आउटफिट क्लासिक और परफेक्ट फेस्टिवल लुक दिखाता है।
जाह्नवी कपूर
के रेड लुक से आप करवा चौथ पर भी स्टाइल और ग्रेस को एन्जॉय कर सकती हैं।