2025 में टीवी से दूरी बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेसेस
By: sapna Srivastava
Img: Insta
मोना सिंह:
उन्होंने साफ कहा कि अब टीवी पर वापसी का कोई इरादा नहीं है और वह अपना पूरा फोकस ओटीटी और फिल्मों पर कर रही हैं।
शुभांगी अत्रे:
‘भाबीजी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद उन्होंने टीवी प्रोजेक्ट्स से दूरी बनाई और अब फिल्मों और अन्य मीडिया प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं।
जेनिफर विंगेट
:
रिपेटिटिव किरदारों से हटकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत और अलग तरह के रोल करने के लिए टीवी शो छोड़ दिए।
रश्मि देसाई
:
टाइपकास्ट रोल से बाहर निकलकर वेब सीरीज और विविध प्रोजेक्ट्स करने के लिए टीवी से दूर हुईं।
दिव्यांका त्रिपाठी
:
लंबे समय तक डेली सोप करने की थकान और क्वालिटी प्रोजेक्ट्स चुनने की इच्छा के कारण उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया।
देवोलीना भट्टाचार्जी
:
वही तरह के रोल दोहराए जाने से बचने और ओटीटी व फिल्मों में नई चुनौतियाँ तलाशने के लिए उन्होंने टीवी से दूरी बनाई।