किन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता

By- Tanya Chand

Source- Googl

पपीता विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, स्वास्थ्य के लिए लाभकारी।

गर्भवती महिलाओं को अधिक पपीता खाने से गर्भपात का खतरा हो सकता है।

डायबिटीज मरीजों को पपीता का सेवन नियंत्रित मात्रा में ही करना चाहिए।

पेट में अल्सर या गैस की समस्या वाले लोग पपीता से बचें।

एलर्जी या त्वचा पर प्रतिक्रिया वाले लोग पपीता खाने से परहेज करें।

छोटे बच्चों को भी पपीता का सेवन धीरे-धीरे और कम मात्रा में दें।