यूपी वासियों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत?

BY: Poonam Rajput

दिल्ली-एनसीआर में कल हुई बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिली है।

 आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, 19 जून तक दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। 

हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे, धूल भरी आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

इसके साथ ही गरज के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

 19 से 25 जून के बीच दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में इसके पहुंचने की संभावना है। 

 19 से 25 जून के बीच दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में इसके पहुंचने की संभावना है। 

संभावना है कि 18 जून को गोरखपुर के रास्ते राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक देगा।

 हालांकि, इससे पहले भी राज्य में व्यापक प्री-मानसून बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। 

लखनऊ से लेकर नोएडा तक आज मौसम में बदलाव के आसार हैं।

लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है। हालांकि उमस लोगों को पसीने छुड़ा रही है। 

वहीं, अगले 7 दिनों में प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट की संभावना है।

सोमवार को लखनऊ समेत 51 जिलों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा।