Tech & Gadget
By Saumya Singh
June 30, 2025
Source: Google
टेक लवर्स के लिए 1 जुलाई बेहद खास होने वाला है, क्योंकि नथिंग कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
यह डिवाइस नथिंग फोन 2 के लगभग दो साल बाद पेश किया जा रहा है, और लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर काफी चर्चाएं हो चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फोन में न सिर्फ पावरफुल हार्डवेयर मिलेगा बल्कि डिजाइन और कैमरा में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा।
नथिंग फोन 3 में इस बार क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Nothing Phone 3 के डिवाइस में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।
इसके अलावा, फोन में 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी हो सकता है।
इतना ही नहीं, फ्रंट में भी 50MP का हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
फोन में 6.7-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो स्मूथ रिफ्रेश रेट और बेहतर पावर मैनेजमेंट ऑफर करेगा।
फोन में 5,150mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Nothing Phone 3 की ग्लोबल कीमत लगभग $799 (करीब ₹68,000) हो सकती है। भारत में इसकी कीमत ₹50,000 से ₹60,000 के बीच रहने की संभावना है।