किस विकेटकीपर के नाम है सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड?

By: Mrinal Pathak

Img: Internet

31 Aug 2025

विकेटकीपर का नाम सुनते ही भारतीय फैंस के दिमाग में सबसे पहले ख्याल एमएस धोनी का आता है।

हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में कहीं भी धोनी का नाम नहीं है।

ऐसे में आज हम जानेंगे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच किस  विकेटकीपर ने पकड़े हैं...

सबसे पहले स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने 84 कैच लपके हैं।

फिर हैं इंग्लैंड के जोस बटलर, जिन्होंने 68 कैच पकड़े हैं। 

रवांडा के डिडियर नदिकुबविमाना भी इस लिस्ट में हैं, जिन्होंने 65 कैच पकड़े हैं।

इस लिस्ट में इरफान करीम भी शामिल हैं, जो केन्या के हैं। उनके नाम कुल 62 कैच हैं।

नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स ने 62 कैच पकड़े हैं।