2026 में कब आएगी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मासिक शिवरात्रि? 

By- Tanya Chand

Source- Google

2026 में मासिक शिवरात्रि व्रत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसकी विशेष महिमा है।

हर कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भक्त शिव आराधना कर अपनी इच्छाएं पूर्ण करते हैं।

इस व्रत को असंभव कार्य सफल कराने वाला मानकर लोग बड़े विश्वास रखते हैं।

2026 में पहली तिथि माघ मास में 16 जनवरी को निर्धारित हुई है।

महाशिवरात्रि 15 फरवरी को मनाई जाएगी, जो वर्ष का प्रमुख पर्व है।

चैत्र मास की तिथि 17 मार्च तय हुई जबकि वैशाख में 15 अप्रैल है।

आगे ज्येष्ठ में 15 मई, अधिकमास 13 जून और आषाढ़ 12 जुलाई आएंगे।

वर्ष समाप्ति तक सभी मासिक तिथियाँ क्रमशः अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर रहेंगी।