रोज की चाय को ऐसे बनाएं क्रीमी स्मूद लाटे टी
By: Sapna srivastava
Img: Gooogle
अगर आप रोज की चाय से बोर हो गए हैं, तो स्मूद लाटे टी एक परफेक्ट ऑप्शन है।
इसका क्रीमी टेक्सचर और रिच टेस्ट आपकी चाय को कैफे स्टाइल बना देता है।
इसे बनाने के लिए दूध, चाय पत्ती और थोड़ा सा शक्कर या शहद काफी है।
चाय को हल्की आंच पर अच्छे से उबालें ताकि फ्लेवर अच्छे से निकले।
अब दूध को अलग से फेंट लें, जिससे उसमें झाग आ जाए।
तैयार चाय में फेंटा हुआ दूध मिलाएं और हल्का सा चलाएं।
चाहें तो ऊपर से दालचीनी या कोको पाउडर छिड़क सकते हैं।
यह स्मूद लाटे टी स्वाद में भी अलग है और देखने में भी काफ़ी आकर्षक लगती है।