बिना भूखे रहे और पसीना बहाए 40 किलो वजन कम! जानिए कैसे

By: Tanya Chand

Img: Internet  18 August 2025

वजन घटाना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल चुनौती होती है।

इंस्टाग्राम यूज़र और फिटनेस कोच एंड्रिया ने बिना जिम गए और बिना सख्त डाइट किए 40 किलो वजन घटाया।

उनके इस सफर में कोई महंगे सप्लीमेंट्स या प्रोफेशनल ट्रेनिंग शामिल नहीं थी।

केवल कुछ सरल, अनुशासित और हेल्दी आदतों को अपनाकर यह परिवर्तन संभव हुआ।

रोज़ाना 10,000 कदम चलना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया।

प्रोसेस्ड और बाहर का खाना पूरी तरह बंद कर दिया गया।

इंटरमिटेंट फास्टिंग से खाने की टाइमिंग को कंट्रोल किया गया।

भरपूर पानी पीना और अच्छी नींद लेना उनकी प्राथमिकता रही।

मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन और पॉजिटिव सोच को अपनाया गया।