चार्जर को सॉकेट में ऑन छोड़ने से हो सकता है बड़ा नुकसान!
Img: Google
By-Nidhi Kushwaha
फोन हटाया, चार्जर नहीं?
अक्सर लोग फोन चार्ज करने के बाद चार्जर को सॉकेट में ही छोड़ देते हैं और बटन भी ऑन रखते हैं।
फैंटम लोड बढ़ाता बिजली बिल
चार्जर भले ही किसी डिवाइस से न जुड़ा हो, लेकिन सॉकेट में ऑन रहने से यह बिजली खपत करता है। इसे फैंटम लोड कहा जाता है।
सालभर में हजारों की बर्बादी
यह आदत धीरे-धीरे आपके बिजली बिल को बढ़ा सकती है। सालभर में यह अतिरिक्त खर्च आपकी जेब पर बोझ बन सकता है।
करंट लगने का खतरा
चार्जर ऑन छोड़ने से उसमें करंट आ सकता है, जिससे टच करने पर झटका लगने की संभावना बनी रहती है, खासकर बच्चों-बुजुर्गों को।
ओवरहीटिंग से आग का खतरा
लंबे समय तक चार्जर प्लग इन रहने से वह ओवरहीट हो सकता है। इससे आग लगने या ब्लास्ट की संभावना हो जाती है।
डिवाइस की उम्र होती है कम
चार्जर को लगातार सॉकेट में लगाए रखने से उसकी कार्यक्षमता घटती है और वह जल्दी खराब हो सकता है।
कितना पढ़ी लिखी हैं आपकी फेवरेट स्टार्स?
"जानने के लिए यहां क्लिक करें"