Tech

Laptop Slow या Hang हो रहा है? अपनाएं ये असरदार टिप्स और बनाएं फास्ट

By Saumya Singh

June 28, 2025

Source: Google

अगर आपका लैपटॉप बार-बार हैंग हो रहा है या बहुत स्लो काम कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। स्टोरी में बताए गए आसान उपायों से आप अपने सिस्टम की स्पीड को बेहतर बना सकते हैं

Task Manager खोलकर (Ctrl + Shift + Esc) देखें कि कौन-कौन से प्रोग्राम ज्यादा RAM खा रहे हैं और उन्हें बंद करें।

कई बार सिस्टम ऑन होते ही कई ऐप्स साथ में खुल जाते हैं। Task Manager > Startup टैब में जाकर अनावश्यक ऐप्स को Disable करें।

Disk Cleanup टूल चलाकर Temporary files, System cache, Recycle Bin आदि को साफ करें।

Control Panel में जाकर ऐसे सभी प्रोग्राम्स को Uninstall करें जो काम के नहीं हैं या जिनकी आपको जरूरत नहीं।

कोई वायरस या मैलवेयर सिस्टम को स्लो कर रहा हो सकता है। एक भरोसेमंद एंटीवायरस से पूरा स्कैन करें। 

Windows Update और Device Drivers को नियमित रूप से अपडेट रखें ताकि परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहे।

अगर आपका लैपटॉप अभी भी HDD पर चल रहा है, तो SSD में अपग्रेड करने से काफी स्पीड बढ़ जाएगी।

अगर सिस्टम बार-बार हैंग हो रहा है, तो RAM अपग्रेड करने से मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है।

Desktop पर बहुत ज्यादा फाइल्स और C ड्राइव में जरूरत से ज्यादा डेटा न रखें, इससे सिस्टम धीमा हो सकता है।

अगर बताए गए उपायों से फर्क न पड़े, तो Windows को Reset या फिर से Install करना एक असरदार समाधान हो सकता है।