लड्डू गोपाल को साबुन से नहलाना सही या गलत? जानिए शास्त्रों में क्या कहा गया

By Saumya Singh

Source: Google

आज के समय में कई लोग लड्डू गोपाल को साबुन से नहलाते हैं, लेकिन शास्त्रों के अनुसार यह गलत है या सही? जानिए उनकी सेवा करने का सही तरीका क्या है।

लड्डू गोपाल की सेवा सच्चे मन से करनी चाहिए, जैसे बच्चों की देखभाल।

साबुन से नहाना शास्त्रों के अनुसार गलत माना जाता है।

पंचामृत से स्नान कराना और भूरे से मालिश करना उचित है।

स्कंद पुराण, भागवत पुराण और हरिभक्ति विलास में यह सेवा विधि वर्णित है।

अभिषेक सेवा भाव का हिस्सा है, यह पाप नहीं बल्कि भक्ति की प्रतीक है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी धार्मिक शास्त्रों और ज्योतिषाचार्यों के परामर्श पर आधारित है। व्यक्तिगत आस्था और परंपराओं के अनुसार बदलाव हो सकता है।

यह भी पढे़ं---- रोजाना kajal और Eyeliner लगाने से हो सकता है आंखों को खतरा