सर्दियों में स्टाइलिश दिखना मुश्किल लगता है, लेकिन कोरियन फैशन इसे आसान बना देता है।

इंडियन यूथ के बीच कोरियन स्वेटर्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।

कोरियन स्टाइल की खासियत इसकी परफेक्ट फिटिंग और यूनिक कलर्स हैं।

ओवरसाइज्ड चंकी निट स्वेटर इस ट्रेंड का सबसे पॉपुलर ऑप्शन है।

पेस्टल कलर्स जैसे बेबी पिंक और मिंट ग्रीन काफी क्यूट वाइब देते हैं।

विंटेज पसंद करने वालों के लिए अर्गाइल पैटर्न स्वेटर बेहतरीन है।

क्रॉप निट कार्डिगन हाई-वेस्ट जींस के साथ बहुत स्टाइलिश लगता है।

बटन वाले कार्डिगन आजकल खास तौर पर ट्रेंड में हैं।

टर्टलनेक स्वेटर कोरियन फैशन में एलिगेंस का प्रतीक माना जाता है।

स्लिम-फिट टर्टलनेक को टक-इन करके पहनना काफी क्लासी लगता है।

स्लिम-फिट टर्टलनेक को टक-इन करके पहनना काफी क्लासी लगता है।