Jaya Pandey

जानें क्या है ब्लैक वाटर की ख़ासियत?

ब्लैक वाटर होता है एक खास तरह का काला रंग का एल्कलाइन पानी

इसका pH लेवल 8–9 होता है, जो शरीर की अम्लता को करता है संतुलित

ब्लैक वाटर से पेट की एसिडिटी में मिलती है राहत 

शरीर को डिटॉक्स करके त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में करता है मदद

 इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे जरूरी मिनरल्स हैं शामिल

 यह नॉर्मल पानी की तुलना में देता है ज्यादा बेहतर हाइड्रेशन 

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी होता है फायदेमंद

ब्लैक वाटर हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में करता है मदद 

इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या डाइटिशियन की सलाह जरूर लें।