Lifestyle
By Saumya Singh
June 15, 2025
source- Google
आजकल टैटू बनवाने का ट्रेंड युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है लकिन टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है वरना कई परेशानियां हो सकती हैं
जहां एक ओर लोग इसे एक स्टाइलिश और कूल लुक के लिए अपनाते हैं
वहीं दूसरी ओर टैटू बनवाने से पहले शरीर के उन खास हिस्सों के बारे में जानना बेहद जरूरी है
जहां टैटू बनवाने का निर्णय भविष्य में दिक्कतों का कारण बन सकता है। जानें टैटू बनने के लिए '[No Zones]'
यहां कुछ विशेष क्षेत्र हैं, जहां टैटू बनवाने से बचना चाहिए
कोहनी: इस क्षेत्र की त्वचा मोटी होती है और इंक टिकने में परेशानी होती है। यहां सुई के टूटने का भी खतरा होता है।
बाइसेप्स के पास: यह इलाका काफी नर्म है। यहां पसीना अधिक आता है, जिससे टैटू जल्दी खराब हो सकता है।
हथेली: क्योंकि हथेलियों का काम सबसे ज्यादा होता है, इसलिए यहां टैटू जल्दी फीका या खराब हो जाता है।
घुटनों के पीछे: यह संवेदनशील क्षेत्र है और यहां टैटू बनवाने से नसों को नुकसान पहुंच सकता है।