जूही चावला के खूबसूरत और एलीगेंट लुक्स
Img: Insta/iamjuhichawla
By: Sapna Srivastava
जूही चावला का स्टाइल हमेशा सादगी और एलिगेंस से भरा होता है।
वह ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं, खासकर सिल्क और जॉर्जेट साड़ियों में।
उनके लुक की खासियत है हल्का मेकअप और नैचुरल स्माइल, जो हर स्टाइल को ग्रेसफुल बनाती है।
जूही अक्सर सटल ज्वेलरी और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ अपना लुक पूरा करती हैं।
वेस्टर्न ड्रेस में भी वह हमेशा सॉफ्ट और क्लासी स्टाइल चुनती हैं।
उनके हर फोटोशूट में एथनिक और मॉडर्न का परफेक्ट ब्लेंड दिखाई देता है।
जूही चावला का फैशन सेंस यह साबित करता है कि ग्रेस ही असली खूबसूरती है।
हेमा मालिनी के सदाबहार लुक्स जो आज भी देते हैं स्टाइल इंस्पिरेशन