क्रिकेट के अलावा किस चीज के दीवाने हैं जसप्रीत बुमराह?

By- Mrinal Pathak

IMG. Source: Internet

जसप्रीत बुमराह अपने शानदार क्रिकेट के लिए मशहूर हैं।

टीम के साथी अक्षर पटेल ने बताया कि बुमराह परफ्यूम के भी दीवाने हैं।

वो हर परफ्यूम की ऑयल और परसेंटेज चेक करते हैं।

अक्षर ने बताया कि बुमराह रिटायरमेंट के बाद परफ्यूम का बिजनेस भी कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बुमराह ने सिराज को परफ्यूम गिफ्ट किया।

अक्षर भी उस मजेदार गिफ्टिंग में शामिल हो गए थे।

मैदान के बाहर बुमराह का क्रिकेट जैसा पैशन, परफ्यूम के लिए भी उतना ही है।