Jack Dorsey
का नया धमाका: बिना इंटरनेट के चलेगा मैसेजिंग ऐप, WhatsApp को मिल सकती है टक्कर
By: Sapna Srivastava
Source: Google
09 July 2025
ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है।
यह ऐप खास बात यह है कि यह बिना
इंटरनेट कनेक्शन
के भी काम कर सकता है।
इस तकनीक का उद्देश्य आपदा और नेटवर्क फेल्योर जैसी स्थितियों में संव
ाद बनाए रखना है।
ऐप में
ब्लूटूथ
और पीयर-टू-पीयर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
इसकी मदद से यूजर्स बिना डेटा के पास के लोगों से
मैसेजिंग
कर सकेंगे।
ऐप
का नाम फिलहाल गुप्त रखा गया है लेकिन यह ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
जैक डोर्सी का मानना है कि यह ऐप डिजिटल स्वतंत्रता की दिशा में बड़ा
कदम है।
WhatsApp और Telegram जैसे ऐप्स को इससे कड़ी चुनौती मिल सकती है।
यह ऐप गोपनीयता और सेंसरशिप से आज़ादी का भी वादा करता है।
आने वाले समय में यह
टेक्नोलॉजी ग्रामीण
और सीमावर्ती इलाकों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।