iPhone 17 Pro और iPhone Air के यूजर्स परेशान
By- Asmita
22 Sep 2025
iPhone 17 Series की यूजर्स को डिलीवरी मिलना शुरू हो गई है।
इस बार Apple ने डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी में बड़े बदलाव किए हैं।
iPhone 17 Pro और iPhone Air मॉडल्स की ड्यूरेबिलिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कई यूजर्स ने X पर नए iPhone पर लगे स्क्रैच की तस्वीरें शेयर की हैं।
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ कलर वेरिएंट्स विशेष रूप से स्क्रैच के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं।
xDeep Blue और Space Black में स्क्रैच जल्दी नजर आ रहे हैं।
iPhone 17 सीरीज के यूजर्स ने कहा कि सिर्फ़ कुछ दिन में ही फोन पर निशान आने लगे।
Apple का दावा था कि नए iPhones में Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल किया गया है।
iPhone 17 Pro में एयरोस्पेस-ग्रेड 7000 सीरीज एल्युमीनियम बॉडी दी गई है।
iPhone Air मॉडल में Titanium चेसिस दिया गया है, जो एल्युमीनियम से ज्यादा ड्यूरेबल माना जाता है।