Tech News

Infinix का सुपरहिट स्मार्टफोन लॉन्च, फीचर्स देख चौंक जाएंगे आप!

By Saumya Singh

June 29, 2025

Source: Google

Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Hot 60i बांग्लादेश में लॉन्च किया है। यह Hot 60 सीरीज़ का पहला मॉडल है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल बांग्लादेश में उतारा है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह भारत सहित अन्य बाजारों में भी दस्तक दे सकता है।

खास बात यह है कि इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है, लेकिन इसके फीचर्स प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स को भी टक्कर देते हैं।

Infinix Hot 60i में 6.78 इंच का फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

फोन में MediaTek Helio G81 Ultimate चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।

Infinix Hot 60i को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

पहला वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत BDT 13,999 यानी लगभग 9,800 रुपये है।

दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत BDT 16,499 यानी लगभग 11,500 रुपये है।

बड़ी स्टोरेज और RAM के कारण यूजर्स को ऐप्स, गेम्स और मीडिया स्टोरेज में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

कुल मिलाकर, Infinix Hot 60i उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।