Infinix GT 30 5G Plus लॉन्च को तैयार, जानें कीमत

By Saumya Singh

04 July 2025

Source: Google

Infinix GT 30 5G Plus 8 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा, यह फोन गेमिंग लवर्स और टेक्नो-स्टाइल के दीवानों को खास तौर पर ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Infinix GT 30 5G Plus 8 अगस्त दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। यह फोन खास तौर पर गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

 Cyber Mecha Design 2.0 के साथ आता है यूनिक लुक। प्लस ग्रीन, साइबर ब्लू और ब्लेड व्हाइट जैसे ट्रेंडी कलर ऑप्शन में मिलेगा।

 MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ 7,79,000+ Antutu स्कोर। 25% ज्यादा पावर एफिशिएंसी और स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस का वादा।

GT Shoulder Trigger Button दिया गया है गेमिंग एक्स्ट्रा कंट्रोल के लिए। ये क्विक लॉन्च और कैमरा कंट्रोल जैसे टास्क में भी मदद करेगा।

1.5K AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस।Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ प्रीमियम टच।

 16GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों में स्मूद परफॉर्मेंस।

 एडवांस्ड AI फीचर्स जो फोन को बनाएंगे ज्यादा स्मार्ट और यूजर फ्रेंडली। कस्टम UI और गेमिंग मोड से बेहतर एक्सपीरियंस।

 Flipkart पर लाइव लिस्टिंग हो चुकी है। 5 अगस्त को बाकी स्पेसिफिकेशन्स से भी उठेगा पर्दा।