16 अक्टूबर को देश के लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ मनाई गई
डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ
राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस कार्यक्रम में देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं।
कई नामचीन हस्तियां हुईं शामिल
इस अवसर पर ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ के भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 5 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ का आयोजन
समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रहे, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल रहे मुख्य अतिथि
डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश और चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
गुलदस्ता भेंट कर पीयूष गोयल का स्वागत
मंच पर शॉल ओढ़ाकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को सम्मानित किया गया, जिससे पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।
शॉल ओढ़ाकर पीयूष गोयल को दिया सम्मान
अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने कहा कि मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने सरकारी नौकरी छोड़कर मीडिया में जो साहसिक कदम उठाया, वह सराहनीय है।
पीयूष गोयल का संबोधन
उन्होंने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ आज न केवल लोगों को रोजगार दे रहा है, बल्कि सकारात्मक पत्रकारिता का बेहतरीन उदाहरण भी बन चुका है।
बेहतरीन पत्रकारिता का उदाहरण
'Young India Country Awards' की पहल को पीयूष गोयल ने युवा भारत की सोच और ऊर्जा को सम्मानित करने वाली प्रेरणादायी पहल बताया।
सम्मानित करने वाली प्रेरणादायी पहल
कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि डाइनामाइट न्यूज़ सिर्फ एक चैनल नहीं, बल्कि नई सोच और बदलाव की क्रांति है।
नई सोच और बदलाव की क्रांति