ईरान-इजराइल युद्ध में फंसे भारतीय छात्र
करीब 1500 भारतीय छात्र ईरान में फंसे हुए हैं।
छात्रों को ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
ईरान में सभी एयरपोर्ट युद्ध के चलते बंद हैं।
जमीनी बॉर्डर से निकासी संभव है।
ईरान सरकार ने भारत से वहां मौजूद सभी भारतीयों की डिटेल्स मांगी है।
ईरान से आर्मेनिया के रास्ते भारतीय छात्र लौटेंगे।
तेहरान में इंटरनेट बंद, संपर्क करना हुआ मुश्किल
छात्रों ने बताया हाल "तेहरान जल रहा है, कोई इलाका सुरक्षित नहीं है"
तेहरान के अली हॉस्टल पर हमला।
तेहरान के हुजत दोस्त अली हॉस्टल पर हमला किया।