देश की सबसे खुफिया एजेंसी RAW में कैसे मिलती है नौकरी? 

By: Poonam Rajput

 रॉ (RAW) भारत की सबसे गुप्त और शक्तिशाली खुफिया एजेंसी है।

 इसका पूरा नाम Research and Analysis Wing है।

 रॉ की स्थापना 21 सितंबर 1968 को की गई थी।

इसका मुख्य कार्य आतंकवाद रोकना और विदेशी गतिविधियों की जासूसी करना है।

रॉ देश के बाहर सीक्रेट ऑपरेशन भी अंजाम देती है।

रॉ में सीधी भर्ती नहीं होती, बल्कि अन्य सेवाओं से चयन होता है।

रॉ एजेंट बनने के लिए पहले UPSC, SSC या सेना की परीक्षाएं पास करनी होती हैं।

चयन के बाद विशेष इंटरव्यू और ट्रेनिंग होती है।

IAS, IPS, IRS, IFS जैसे अफसर भी रॉ में शामिल किए जाते हैं।

कई बार सेना, पुलिस या इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से भी एजेंट लिए जाते हैं।

 रॉ एजेंट्स की पहचान और मिशन पूरी तरह गोपनीय रखे जाते हैं।

 यह सेवा देशभक्ति, साहस और गोपनीयता की मिसाल मानी जाती है।