बिना कान के कैसे सुनते हैं साप?
सांप को देखने में ऐसा लगता है कि उसके कान नहीं हैं।
सांप को देख कर लगता है कि यह सुन नहीं सकता है।
वास्तव में सांप ध्वनि के प्रति संवेदनशील होते हैं।
बहुत ही नाजुक और धीमे जीव सांप होते हैं।
सांप जमीनसे होने वाले कंपन को भी शरीर से महसूस कर सकते हैं
सांप बहरे नहीं होते हैं ऐसा वैज्ञानिक काफी लंबे समय से जानते हैं।
रेंगने वाले जीवों के लिए सुनन काफी जरुरी होता है।
ऐसे में वह शिकार करने वाले जानवरो से सावधान रह सकते हैं।
सांपों की खास सवेंदना ध्वनि के प्रति होती है।