कितनी खतरनाक होती है एंटी-एजिंग की दवाइयां
By: Poonam Rajput
हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने सभी को चौंका दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं।
बताया जा रहा है कि जवां दिखने की चाह में वे इन दवाओं का नियमित सेवन कर रही थीं।
वैज्ञानिक रूप से कुछ दवाएं उम्र बढ़ाने और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए बनाई जाती हैं।
लेकिन इन दवाओं के गंभीर साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
कुछ मामलों में एंटी-एजिंग दवाएं शरीर पर नकारात्मक असर डालती हैं।
इससे हार्मोनल असंतुलन, अंगों पर दबाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बिना डॉक्टरी सलाह के ऐसी दवाओं का सेवन खतरनाक है।
उम्र कम करने का खतरा तभी बढ़ता है जब दवाएं जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से ली जाएं।
इसलिए खूबसूरती की दौड़ में सेहत से समझौता करना जानलेवा साबित हो सकता है।