हेलीकॉप्टर क्रैश हादसाः घटना का मंजर देख कांप जाएगी आपकी रूह
उत्तराखंड के केदारनाथ में 15 जुलाई को हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना हुई।
हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई।
हादसा केदारनाथ के पास हुआ, जहां हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी।
हेलीकॉप्टर हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य जारी किया गया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और जांच के आदेश दिए।
हादसे की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है।
यह हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है।
घटना सुबह 7:00 बजे के आसपास हुई जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से नीचे की ओर जा रहा था।
घटना के बाद चार धाम में अगले आदेश तक हेली सेवाएं बंद हो गई है।