हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रड माहिका की सीक्रेट तस्वीरें हुईं वायरल

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर माहिका के साथ शेयर की तस्वीरें 

इन फोटोज में रिवील हुई उनकी पर्सनल तस्वीरें।

पांड्या और माहिका का ये रिस्ता काफी चर्चा में है।

हार्दिक ने 32वां जन्मदिन मालदीव में माहिका के साथ मनाया।

तस्वीरों में दोनों समुद्र में नहाते और रोमांटिक अंदाज में दिखें।

दोनों ने क्रायोथेरेपी रूम और फनी मूड में भी तस्वीरें साझा कीं।

सोशल मीडिया पर 11:11 के समय ली गई बीच की तस्वीर वायरल हो रही।

दोनों साथ में जिम करते, जूस पीते और कार धोते भी नजर आए।