GST की नई दरें 22 सितंबर से होंगी लागू
पहले 5%, 12%, 18%, और 28% चार टैक्स स्लैब थे, जिन्हें घटाकर अब केवल 5% और 18% कर दिया गया है।
पनीर, छेना, रोटी, पराठा जैसे ज़रूरी खाद्य उत्पाद अब 0% टैक्स के दायरे में हैं।
साबुन, शैंपू, हेयर ऑयल जैसे डेली यूज़ आइटम पर अब 18% की जगह 5% GST लगेगा।
टीवी, AC, फ्रिज पर GST 28% से घटकर 18% हो गया है।
कैंसर और गंभीर बीमारियों की 33 दवाओं पर अब कोई टै
क्स नहीं लगेगा।
1200cc+ पेट्रोल कार, 1500cc+ डीज़ल कार और 350cc+ बाइक्स पर 40% स्पेशल टैक्स लगेगा।
₹7500 तक के होटल कमरों पर GST घटकर 5% हुआ है।
दुकानदार अगर नई दरों का लाभ न दें तो ग्राहक 1800-11-4000 या CBIC हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं।