कौन हैं हिंदुजा ग्रुप के
चेयरमैन गोपीचंद
पी हिंदुजा...जानिए
गोपीचंद पी. हिंदुजा हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं।
गोपीचंद व्यापार जगत में “GP Hinduja” के नाम से मशहूर हैं।
हिंदुजा ग्रुप की शुरुआत उनके पिता परमानंद हिंदुजा ने
की थी।
हिंदुजा ग्रुप आज 35 बिलियन डॉलर से अधिक की कंपनी है।
हिंदुजा ग्रुप के बिजनेस में ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, तेल, ऊर्जा और आईटी शामिल हैं।
गोपीचंद ने Ashok Leyland और Gulf Oil के विस्तार में अहम भूमिका निभाई।
वे “कॉमन सेंस बिजनेस फिलॉसफी” में विश्वास रखते हैं।
लंदन में रहते हुए अपने परिवार के साथ ग्रुप का नेतृत्व कर रहे थे।
वे
“कॉमन सेंस बिजनेस फिलॉसफी”
में विश्वास रखते हैं।
यह भी पढ़ें
भारत में शादी का सीजन शुरू, इस साल ड्रेस ट्रेंड में क्या चल रहा है, आइए जानें।