सोनम बाजवा से लें सूट डिजाइन के स्टाइलिश आइडिया

By: Sapna Srivastava

Img: Insta/sonambajwa

सोनम बाजवा का सॉफ्ट पिंक अनारकली सूट हल्की कढ़ाई और हैवी बॉर्डर के साथ फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है।

ब्लैक धोती सूट पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी उन्हें स्ट्रॉन्ग और क्लासी वाइब देता है।

कश्मीरी स्टाइल ब्लैक लॉन्ग कुर्ती हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ इवनिंग लोहड़ी के लिए शानदार ऑप्शन है।

वाइट बेस पर लाइट पिंक फ्लोरल काफ्तान सूट सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देता है।

पेस्टल ग्रीन सूट गोटा पट्टी और टेसल डिटेलिंग के साथ रॉयल फील देता है।

ब्लैक कट-स्लीव चूड़ीदार सूट में सिल्वर जरी वर्क मॉडर्न और ट्रेडिशनल का सुंदर मेल है।

सोनम के हर लुक में मिनिमल मेकअप और सटल ज्वेलरी स्टाइल को बैलेंस करती है।