हरियाली तीज पर इन होममेड फेस पैक से पाएं दमकती त्वचा
By-Nidhi Kushwaha
Source-Google
Date- 27/07/2025
हरियाली तीज पर पारंपरिक श्रृंगार के साथ दमकती त्वचा भी बेहद जरूरी है। इसके लिए आप घरेलू फेस पैक्स अपना सकती हैं।
बेसन और हल्दी फेस पैक
एक चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और गुलाबजल मिलाकर लगाएं। यह पैक त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाता है।
खीरे और दही का पैक
एक बड़ा चम्मच दही और एक छोटा चम्मच खीरे का रस मिलाएं। यह टैनिंग हटाकर त्वचा को ठंडक देता है।
चंदन और गुलाबजल फेस पैक
चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
पैक लगाने से पहले करें फेस क्लीन
किसी भी पैक को लगाने से पहले चेहरा अच्छे से धो लें ताकि धूल और ऑयल हट जाएं।
पैक को 15-20 मिनट तक लगाएं
हर फेस पैक को कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर रखें ताकि वह त्वचा में अच्छे से समा सके।
ठंडे पानी से धोएं चेहरा
पैक सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं। इससे पोर्स टाइट होते हैं और त्वचा तरोताजा दिखती है।
मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें
पैक के बाद हल्का मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे।
खूब पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें
अंदर से चमकती त्वचा के लिए दिनभर में 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं।
मुस्कान से बढ़ेगी आपकी सुंदरता
हरियाली तीज पर आपका आत्मविश्वास और मुस्कान ही आपकी असली सुंदरता है।