हरतालिका तीज पर पाएं स्टाइलिश लुक, माधुरी दीक्षित की साड़ी स्टाइल से लें प्रेरणा

By: Sapna Srivastava

Img: Instagram

17 Aug 2025

हरतालिका तीज पर पारंपरिक के साथ-साथ ग्लैमरस लुक भी पा सकती हैं, बस माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी को स्टाइल करना सीखें।

सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में माधुरी बेहद एलिगेंट दिखीं, जिसे आप पार्टी या पूजा दोनों में पहन सकती हैं।

डबल शेड सिल्क साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल क्लासी लुक देता है।

गोल्डन टिशू सिल्क साड़ी में एंब्रॉयडरी ब्लाउज का कॉन्ट्रास्ट स्टाइलिश और रॉयल लुक देता है।

पेस्टल कलर की साड़ी में लेस वर्क और गोल्डन एक्सेसरीज से सिंपल लेकिन रिच लुक मिलता है।

रेड एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ डायमंड स्टाइल नेकलेस और ओपन हेयर लुक को ग्रेसफुल बनाते हैं।

बनारसी सिल्क साड़ी में माधुरी का ट्रेडिशनल लुक हर उम्र की महिलाओं को सूट करता है।

आप भी 50 की उम्र के बाद भी माधुरी की तरह साड़ी में यंग और ग्रेसफुल दिख सकती हैं।

साड़ी चुनते समय कलर कॉन्ट्रास्ट, फैब्रिक और एक्सेसरीज़ का खास ध्यान रखें।

इस तीज पर माधुरी दीक्षित के साड़ी लुक्स को अपनाकर अपने ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर जोड़ें।