स्कूल से बॉलीवुड तक का सफर, जानिए
नोरा फतेही
की पढ़ाई और करियर की पूरी कहानी।
By: Mayank Kashyap
Sorce: Facebook
नोरा फतेही ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कनाडा के टोरंटो स्थित वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंडरी स्कूल से पूरी की थी।
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नोरा ने Graduation की उपाधि प्राप्त की।
स्कूल के बाद नोरा फतेही ने टोरंटो की मशहूर York University में एडमिशन लिया।
York University में नोरा फतेही ने Political Science और International Relations की पढ़ाई शुरू की।
नोरा का मन आगे की पढ़ाई में नहीं लगा और उन्होंने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
पढ़ाई छोड़ने के बाद नोरा फतेही ने भारत आने का बड़ा फैसला लिया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।
भारत आने के बाद नोरा ने बॉलीवुड में कदम रखा। अपने डांस और टैलेंट से सबका ध्यान खींचा।
नोरा फतेही कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वह खुद को “दिल से भारतीय” मानती हैं।
कम पढ़ाई के बावजूद नोरा फतेही ने मेहनत और टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई।