एल्विश यादव की वेब सीरीज ने OTT पर मचाया धमाका-IMDb रेटिंग तगड़ी
By- Nidhi Kushwaha
Source- Instagram
‘औकात के बाहर’ एल्विश यादव की पहली OTT वेब सीरीज है, जिसने रिलीज होते ही प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी है।
सीरीज की कहानी बॉक्सिंग चैंपियन राजवीर अहलावत के संघर्ष, पैशन और सेल्फ-एस्टीम की लड़ाई पर केंद्रित है, जिसे एल्विश ने निभाया है।
रिलीज के बाद सीरीज को IMDb पर 7.8/10 की मजबूत रेटिंग मिली है, जो किसी डेब्यू एक्टर के प्रोजेक्ट के लिए बड़ी उपलब्धि है।
फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एल्विश की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस”, “माइंड ब्लोइंग”रिव्यू तेजी से वायरल हो रहे हैं।
‘औकात के बाहर’ में कुल 15 एपिसोड हैं, जिसमें बॉक्सिंग, इमोशन्स, दोस्ती और स्ट्रगल को खूबसूरती से दिखाया गया है।
बिग बॉस OTT 2 जीतने के बाद एल्विश यादव की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंची और अब इस सीरीज ने उनकी एक्टिंग को भी अलग पहचान दिला दी है।