Monsoon में Pimples से बचने के असरदार उपाय

By Saumya Singh

August 29 2025

Source: Google

बरसात के मौसम में बढ़ती नमी त्वचा पर पिंपल्स को बढ़ावा देती है। इन आसान घरेलू और स्किनकेयर टिप्स से पाएं साफ और हेल्दी त्वचा।

हल्के फेसवॉश से चेहरा धोने से त्वचा पर जमा तेल, पसीना और गंदगी निकल जाती है, जिससे पिंपल्स नहीं बनते।

मानसून में भी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना जरूरी है, लेकिन ऑयली प्रोडक्ट्स से बचें।

ऐसे स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो पोर्स को ब्लॉक न करें।

नीम एंटी-बैक्टीरियल होता है और मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल को सोखती है। सप्ताह में 2 बार उपयोग करें।

गंदे हाथों से चेहरा छूने से बैक्टीरिया फैलते हैं, जिससे पिंपल्स बढ़ सकते हैं।

तैलीय और जंक फूड से बचें। ज्यादा पानी पिएं और हरी सब्जियाँ, फल खाएं।

कई बार पिंपल्स ड्राय स्किन से भी होते हैं। इसलिए संतुलित मॉइस्चराइजिंग जरूरी है।

बारिश में भीगने के बाद तुरंत चेहरा धोकर सुखा लें, ताकि गंदगी और बैक्टीरिया जम न पाएं।

अगर पिंपल्स बहुत ज़्यादा और लगातार हो रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।