चांदी के काले पड़े बर्तनों को चमकाने के आसान और असरदार घरेलू उपाय

By: Sapna Srivastava

Img: Google

चांदी के बर्तन हवा में मौजूद सल्फर के संपर्क में आकर समय के साथ काले पड़ जाते हैं।

नमी और गलत स्टोरेज इस प्रक्रिया को और तेज कर देते हैं।

बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल से चांदी की काली परत मिनटों में उतर जाती है।

नींबू और नमक से रगड़ने पर चांदी की नेचुरल चमक वापस आ जाती है।

हल्की कालिख हटाने के लिए टूथपेस्ट भी एक आसान उपाय है।

ज्यादा गंदगी के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का घोल कारगर रहता है।

सफाई के बाद चांदी को अच्छी तरह सुखाना बहुत जरूरी है।

नरम कपड़े में लपेटकर और सूखी जगह पर रखने से चांदी लंबे समय तक चमकदार रहती है।