JAYA PANDEY  Source Google

जरूरत से ज्यादा पानी पीना हो सकता है नुकसानदायक

हर व्यक्ति की पानी की जरूरत होती है अलग, ट्रेंड्स को आंख मूंदकर न करें फॉलो

डेस्क जॉब वालों के लिए 2.5-3 लीटर पानी है पर्याप्त

फिजिकल वर्क करने वालों को 3-4 लीटर तक पीना चाहिए पानी

ज्यादा पानी पीने से  हो सकता है हाइपोनेट्रेमिया

हाइपोनेट्रेमिया से चक्कर, उल्टी और हो सकता है भ्रम 

ज्यादा पानी पीने से किडनी पर पड़ता है दबाव 

किडनी एक घंटे में 500-800ml ही पानी  कर सकती है फिल्टर

गर्मी और एक्सरसाइज में पानी की बढ़ सकती है जरूरत 

पानी की मात्रा बढ़ाने से पहले लें डॉक्टर की सलाह