Lifestyle
By Saumya Singh
July 15, 2025
Source: Google
मानसून के मौसम में स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है, जिससे चेहरा थका हुआ दिखता है। इन आसान और असरदार टिप्स से पाएं फ्रेश, ऑयल-फ्री और ग्लोइंग स्किन हर दिन।
हल्के फेसवॉश से चेहरा धोने से एक्स्ट्रा ऑयल और पसीना निकलता है, जिससे फ्रेश लुक बना रहता है।
खीरे का रस त्वचा को ठंडक देता है और नैचुरल तरीके से चिपचिपाहट को कम करता है।
ऑयल-फ्री मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें स्किन हाइड्रेटेड रहती है लेकिन ऑयली नहीं लगती।
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है और ठंडक भी देता है।
टोनर का नियमित इस्तेमाल करें एल्कोहल-फ्री टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करता है और ऑयल को कंट्रोल करता है।
बर्फ से मसाज करें दिन में एक बार बर्फ की हल्की मसाज करने से पोर्स बंद होते हैं और स्किन फ्रेश लगती है।
फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल करें पपीता, टमाटर और तरबूज जैसे फलों से बना फेस पैक स्किन को ऑयल-फ्री बनाता है।