क्या उड़ते जहाज में भी बजता है हॉर्न? सच जानकर रह जाएंगे हैरान!

By: Poonam Rajput

ट्रेन में भी हॉर्न यात्रियों और स्टेशन स्टाफ को सतर्क करने के लिए बजाया जाता है।

ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या एयर प्लेन में भी हॉर्न मौजूद होता है?

हां, हवाई जहाज में भी हॉर्न होता है, लेकिन इसका काम कुछ अलग होता है।

 यह हॉर्न यात्री सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि तकनीकी स्टाफ के लिए होता है।

एयरक्राफ्ट का हॉर्न अलार्म सिस्टम की तरह काम करता है।

 इसके जरिए केबिन क्रू ग्राउंड स्टाफ या अन्य तकनीकी कर्मचारियों से संपर्क करते हैं।

किसी तकनीकी दिक्कत या इमरजेंसी की सूचना देने के लिए इसका प्रयोग होता है।

 ग्राउंड स्टाफ को यह हॉर्न उड़ान की तैयारी की सूचना भी देता है।

यह सिस्टम केवल जमीन पर रहते समय काम करता है, उड़ान के दौरान नहीं।

यानी एयर प्लेन में हॉर्न है, लेकिन इसका उपयोग सड़क जैसी परिस्थितियों में नहीं होता।