Cloud Banner

सुबह खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Source: Google

29 june 2025

by spna srivastava

Cloud Banner

खाली पेट खट्टे फल जैसे संतरा या नींबू खाने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है।

Cloud Banner

सुबह-सुबह चाय या कॉफी पीना गैस, जलन और डिहाइड्रेशन बढ़ा सकता है।

Cloud Banner

केला खाली पेट खाने से पेट में भारीपन और मैग्नीशियम का असंतुलन हो सकता है।

Cloud Banner

दही खाली पेट लेने से शरीर में बलगम और एसिड बनने लगता है।

Cloud Banner

शुगर युक्त फूड्स (जैसे मिठाई) से ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है, जिससे ऊर्जा में उतार-चढ़ाव आता है।

Cloud Banner

टमाटर में मौजूद टैनिक एसिड पेट की परत को नुकसान पहुंचा सकता है।

Cloud Banner

खाली पेट कोल्ड ड्रिंक्स या जूस लेने से पेट में सूजन और गैस बन सकती है।

Cloud Banner

स्पाइसी फूड सुबह लेने से मेटाबोलिज्म बिगड़ता है और दिनभर एसिडिटी रहती है।

Cloud Banner

बिस्कुट या प्रोसेस्ड फूड से दिन की शुरुआत करने पर पेट भरा हुआ लगता है लेकिन पोषण नहीं मिलता।

Cloud Banner

दिन की शुरुआत हमेशा गुनगुने पानी, फल या सूखे मेवों से करें जो पेट को राहत दें।