By Saumya Singh
August 23 , 2025
Source: Google
मांसाहार व मदिरा का सेवन न करें- नवरात्रि में मांस, मछली, अंडा और शराब का सेवन वर्जित माना गया है।
प्याज-लहसुन न खाएँ- सात्विक आहार ही ग्रहण करना चाहिए।
नाखून, बाल व दाढ़ी न काटें – यह अशुभ माना जाता है।
घर में झगड़ा-कलह न करें- नवरात्रि में वातावरण शांत और पवित्र रखना चाहिए।
देवी के सामने झूठ न बोलें- नवरात्रि साधना का समय है, असत्य वचन से बचना चाहिए।
सोने में आलस्य न करें- ब्रह्ममुहूर्त में उठकर माता की पूजा करना शुभ माना जाता है।
नकारात्मक विचार न लाएँ- मन में क्रोध, ईर्ष्या, लोभ जैसी भावनाएँ न रखें।
मूर्ति या अखंड ज्योति को अकेला न छोड़ें- पूजा स्थल को सदैव स्वच्छ व सुरक्षित रखें।
काले कपड़े न पहनें- नवरात्रि में प्रायः पीला, लाल, हरा जैसे शुभ व उज्ज्वल रंग धारण करने की परंपरा है
यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है, वैज्ञानिक प्रमाणों पर नहीं।