डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर मिला दिव्या देशमुख को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड
By- Mrinal Pathak
IMG. Source: Internet
नागपुर में हुआ जन्म
दिव्या देशमुख का जन्म 9 दिसंबर 2005 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ
पांच साल की उम्र में चली पहली चाल
महज पांच साल की उम्र में दिव्या ने शतरंज की बिसात पर पहली चाल चली
पहला नेशनल टाइटल
सात साल की उम्र में दिव्या ने अंडर सात राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती
कब जीता वर्ल्ड खिताब
2014 में डरबन में अंडर दस वर्ल्ड यूथ खिताब और 2017 में ब्राजील में अंडर बारह वर्ल्ड खिताब जीता
आक्रामक खेल से मिली पहचान
दिव्या को उनके आक्रामक खेल और सामरिक सोच के लिए जाना जाता है
इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल
दिव्या देशमुख ने 2023 में इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल हासिल किया
वर्ल्ड चैंपियन बनीं
2024 में अंडर बीस वर्ल्ड चैंपियन बनीं, 11 में से 10 अंक लेकर
होउ यिफान को हराया
फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज में विश्व नंबर एक खिलाड़ी होउ यिफान को हराकर सबको चौंकाया
कई खिताब किए अपने नाम
तीन ओलंपियाड गोल्ड और कई एशियन खिताब उनके नाम दर्ज हैं
तस्वीरों में देखें रुमा देवी का सफर, जिन्हें मिला डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड
यह भी पढ़ें