डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर मिला दिव्या देशमुख को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 

By- Mrinal Pathak

IMG. Source: Internet

नागपुर में हुआ जन्म दिव्या देशमुख का जन्म 9 दिसंबर 2005 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ

पांच साल की उम्र में चली पहली चाल महज पांच साल की उम्र में दिव्या ने शतरंज की बिसात पर पहली चाल चली

पहला नेशनल टाइटल सात साल की उम्र में दिव्या ने अंडर सात राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती

कब जीता वर्ल्ड खिताब 2014 में डरबन में अंडर दस वर्ल्ड यूथ खिताब और 2017 में ब्राजील में अंडर बारह वर्ल्ड खिताब जीता

आक्रामक खेल से मिली पहचान दिव्या को उनके आक्रामक खेल और सामरिक सोच के लिए जाना जाता है

इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल दिव्या देशमुख ने 2023 में इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल हासिल किया

वर्ल्ड चैंपियन बनीं 2024 में अंडर बीस वर्ल्ड चैंपियन बनीं, 11 में से 10 अंक लेकर

होउ यिफान को हराया फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज में विश्व नंबर एक खिलाड़ी होउ यिफान को हराकर सबको चौंकाया

कई खिताब किए अपने नाम तीन ओलंपियाड गोल्ड और कई एशियन खिताब उनके नाम दर्ज हैं