By: Mrinal Pathak
Img: Internet
इस समय धनश्री वर्मा ‘Rise And Fall’ शो में दिखाई दे रही हैं।
युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद उनका ये पहला रियलिटी शो है।
धनश्री पिछले कुछ महीनों से तलाक की वजह से काफी चर्चा में हैं।
अब धनश्री ने तलाक पर शो में खुलकर बात की है।
उन्होंने कंटेस्टेंट अरबाज पटेल से इस मुद्दे पर बात की है।
अरबाज ने उन पर लगे चीटिंग के आरोप के बारे में बात की।
धनश्री ने जवाब में कहा तलाक के बाद तो बात ऐसी होगी ही। उन्हें डर है कि कहीं मैं अपना मुंह ना खोल दूं।
उन्होंने आगे कहा- “मैं अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेल चुकी हूं।“
हालांकि, अब तक धनश्री या चहल ने तलाक की असली वजह नहीं बताई है।