कॉपर या कांच की बोतल, किसमें पानी पीना है बेस्ट?
By: Sapna Srivastava
Img: Google
कॉपर (तांबे) की बोतल में रखा पानी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है।
तांबे का पानी पाचन सुधारने और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है।
हालांकि, ज्यादा देर तक या जरूरत से ज्यादा तांबे का पानी पीना नुकसानदेह भी हो सकता है।
कांच की बोतल पूरी तरह से सुरक्षित और केमिकल-फ्री मानी जाती है।
कांच में पानी का स्वाद और शुद्धता बनी रहती है।
यह किसी भी तरह के मिनरल को पानी में नहीं मिलाती, इसलिए साइड इफेक्ट नहीं होते।