चंडीगढ़ महापंचायत में हंगामा: 48 घंटे का अल्टीमेटम
By: Poonam Rajput
एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में न्याय संघर्ष मोर्चा ने 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया।
जिसमे चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में आयोजित महापंचायत में डीजीपी शत्रूजीत कपूर को पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग उठी।
ऐसे में कमेटी ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया, वरना आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी
आंदोलन के तहत चंडीगढ़ की सफाई व्यवस्था ठप करने समेत अन्य विरोध गतिविधियों की योजना है।
महापंचायत में कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के बयान पर भारी हंगामा हुआ।
संघर्ष समिति का कहना है कि अभी तक सरकार और परिवार के बीच कोई सहमति नहीं बनी है।
परिवार डीजीपी और रोहतक एसपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है।
सरकार द्वारा बेटी को डीएसपी बनाने की खबरों को संघर्ष समिति ने बेबुनियाद बताया।
चंडीगढ़ में तीन घंटे चली बैठक में पूरण कुमार की पत्नी अमनीत पी से वरिष्ठ अफसरों ने मुलाकात की।
अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने पूरण कुमार के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से संवेदना जताई।