AI टूल से कैंसर की होगी जांच! जानें कैसे
क्या आपको भी सता रहा है कैंसर से जान का खतरा
कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जो हर रोज बढ़ती ही जा रही है, जिसके इलाज के साथ उसकी जांच भी बहुत महंगी होती है
इस नए और स्मार्ट AI टूल को सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने बनाया है
खून की काफी कम मात्रा से कैंसर का पता लगा सकता है ये फ्रैगल (fragle) नामक स्मार्ट AI टूल
खून में छुपे कैंसर के संकेतों को ढूंढने में मददगार है ये टूल
इस AI टूल की सबसे खास बात है कि ये बहुत सस्ते और कम समय में काम करता है
सर्जरी के बाद भी अगर कैंसर के कुछ अंश शरीर में रह जाते हैं जिस से खतरा बना रह सकता है, यह टूल उसे भी बड़ी आसानी से पकड़ लेता है
हालांकि अभी इस योजना पर काम किया जा रहा है कि कैसे इसे आम अस्पतालों में जल्द से जल्द लागू किया जाए