क्या पायलट नहीं लगा सकते परफ्यूम? जानिए वजह
By: Poonam Rajput
आजकल अधिकतर लोग घर से निकलने से पहले परफ्यूम लगाते हैं।
यह शरीर को महकदार बनाने के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।
लेकिन क्या आपने सुना है कि पायलट परफ्यूम नहीं लगा सकते?
यह बात सच है — पायलट को परफ्यूम लगाने की अनुमति नहीं होती।
इसकी सबसे बड़ी वजह परफ्यूम में मौजूद अल्कोहल है।
हर उड़ान से पहले पायलट का ब्रेथ एनालायज़र टेस्ट होता है।
इस टेस्ट से पता चलता है कि पायलट ने शराब का सेवन तो नहीं किया।
भारत में इस टेस्ट में अल्कोहल का स्तर 0.0000 होना अनिवार्य है।
परफ्यूम लगाने पर भी सांस में अल्कोहल के अंश आ सकते हैं।
इससे टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट आ सकता है।
ऐसे में पायलट को उड़ान भरने से रोक दिया जाता है।
इसलिए पायलट सुरक्षा नियमों के तहत परफ्यूम से परहेज करते हैं।
इसलिए पायलट सुरक्षा नियमों के तहत परफ्यूम से परहेज करते हैं।