शिवलिंग पर चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा चढ़ाने से दूर होते हैं दोष, मिलता है अद्भुत फल; जानिए लाभ
By: Sapna Srivastava
Img: Freepik
31 July 2025
शिवलिंग पर चांदी का नाग-नागिन जोड़ा चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है।
यह उपाय विशेष रूप से नाग पंचमी और श्रावण मास में किया जाता है।
मान्यता है कि इससे कालसर्प दोष और सर्प भय से मुक्ति मिलती है।
यह उपाय विवाह में आ रही अड़चनों को भी दूर करता है।
इससे जीवन में शांति, समृद्धि और सुख की प्राप्ति हो
ती है।
चांदी का नाग-नागिन शिव के गले के आभूषण का प्रतीक माने जा
ते हैं।
इसे चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का
वास होता है।
यह उपाय संतान सुख की प्राप्ति में भी सहायक माना जाता है।
शिवलिंग पर नाग-नागिन चढ़ाते समय सच्चे मन और श्रद्धा से प
्रार्थना करनी चाहिए।
पूजा के बाद चढ़ाए गए नाग-नागिन को घर में पूजास्थल पर सुरक्षित रखा जा सकता है
।