उत्तराखंड का प्रसिध्द बुरांश का जूस पीने के फायदे

By- Tanya Chand

Source- Google

उत्तराखंड का बुरांश (गुराँस) जूस शरीर को ठंडक देकर गर्मी में राहत देता है।

यह जूस दिल को मजबूत बनाकर प्रेशर नियंत्रित रखने में मदद करता है।

बुरांश जूस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होकर इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर माना जाता है।

यह पाचन तंत्र सुधारता है और गैस, एसिडिटी समस्याओं में लाभ देता है।

गर्मी मौसम में बुरांश जूस शरीर में पानी की कमी दूर करता है।

बुरांश जूस त्वचा को निखारने और थकान कम करने में सहायक होता है।

अक्सर उत्तराखंड में बुरांश जूस औषधीय पेय के तौर पर पिया जाता है।